Top 10 Startups of India: यह हैं भारत के सबसे बड़े Startups, देखे पूरी लिस्ट?

भारत के 10 टॉप यूनिकॉर्न स्टार्टअप: आज हमारे देश में बिजनेस और स्टार्टअप की एक अलग लहर चल रही है, ज्यादातर लोग अपना नया स्टार्टअप और बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज भारत में स्टार्टअप शुरू करना बहुत आसान हो गया है और ज्यादातर स्टार्टअप निवेशक हमारे देश के व्यवसायों में अपना पैसा भी लगा रहे हैं। यही कारण है कि आज भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं।

ऐसे में बहुत से लोग हैं जो भारत के 10 टॉप यूनिकॉर्न स्टार्टअप के बारे में जानना चाहते हैं, इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के टॉप 10 यूनिकॉर्न स्टार्टअप के बारे में बताएंगे, जो भारत के 10 सबसे बड़े यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं। . चलिए, शुरू करते हैं।

Top startups in India

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि यूनिकॉर्न स्टार्टअप एक ऐसी कंपनी है जिसका वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा होता है। आज भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं।

साथ ही हमारा देश भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप बने हैं, फिलहाल चीन और अमेरिका ही हमसे आगे हैं। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में हमारा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यूनिकॉर्न स्टार्टअप हब बन जाएगा।

Flipkart

flipkart कंपनी के बारे में आप जानते ही होंगे कि यह भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जहां आप लगभग हर चीज ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआत साल 2007 में बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने बेंगलुरु में की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में फ्लिपकार्ट कंपनी की वैल्यूएशन 37 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगी, जिसके चलते यह भारत की सबसे बड़ी यूनिकॉर्न कंपनियों में से एक है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि साल 2018 में फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट कंपनी ने 16 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था

Dream11

अगर आपको फैंटेसी क्रिकेट के बारे में जानकारी है तो आपने कभी न कभी dream11 के बारे में जरूर सुना होगा। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फैंटेसी कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2008 में भवैत शेठ और हर्ष जैन ने की थी।

आपको बता दें कि ड्रीम 11 से लाखों यूजर्स जुड़े हुए हैं, जो फैंटेसी स्पोर्ट्स खेलने के लिए ड्रीम 11 का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में इस कंपनी की वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर थी, जिसके चलते यह भारत के सबसे बड़े यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में भी शामिल है।

Inmobi

इनमोबी कंपनी की शुरुआत भारत में साल 2007 में हुई थी, यह बेंगलुरु स्थित एक मोबाइल विज्ञापन कंपनी है जो विभिन्न मोबाइल कंपनियों को उनके विज्ञापन में मदद करती है। नवीन तिवारी इनमोबी कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं। आपको बता दें कि इनमोबी कंपनी भारत की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई।

इसके अलावा Inmobi कंपनी ने साल 2019 में Glance नाम से अपनी सहायक कंपनी भी शुरू की, जो साल 2020 में ही Unicorn कंपनी बन गई।

ola

आपने कभी न कभी ऑनलाइन टैक्सी और सवारी बुक करने के लिए ओला का इस्तेमाल किया होगा, यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन टैक्सी सवारी बुकिंग कंपनियों में से एक है। हर दिन लाखों लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली ओला की शुरुआत 2010 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने की थी।

इसके अलावा ओला कंपनी ने विदेशों में भी अपने परिचालन का विस्तार किया है, जिसके कारण भारत के बाहर भी बहुत से लोग ओला कंपनी का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 तक इस कंपनी की वैल्यूएशन 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी और यही वजह है कि यह कंपनी सबसे बड़ी यूनिकॉर्न कंपनियों में से एक भी है।

Oyo Rooms

OYO रूम्स भारत में ऑनलाइन होटल रूम बुकिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कंपनी है, इसकी शुरुआत साल 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी। साथ ही आपको बता दें कि जब रितेश ने इसकी शुरुआत की थी, तब वह केवल 21 साल के थे।

आज OYO भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन होटल रूम बुकिंग कंपनी है। OYO ने देशभर में कई संपत्तियों में भी अपना पैसा निवेश किया है। जिससे उनका बिजनेस लगातार बढ़ रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021 में इस कंपनी की वैल्यूएशन 9 बिलियन डॉलर थी.

RankCompanyIndustryFounding YearFounder(s)Valuation (as of latest available data)
1flipkartE-commerce2007Binny Bansal, Sachin Bansal$37 billion (as of 2023)
2InmobiMobile Advertising2007Naveen Tiwari$12-15 billion (as of 2021)
3Dream11Sports Fantasy2008Bhavit Sheth, Harsh Jain$8 billion (as of 2021)
4OlaRide-hailing2010Bhavish Aggarwal, Ankit Bhati$6 billion (as of 2020)
5OYO RoomsOnline Hotel Booking2013Ritesh Agarwal$9 billion (as of 2021)
6SwiggyFood Delivery2014Sriharsha Majety, Nandan Reddy$5.5 billion (as of 2022)
7PhonePeMobile Payments2015Sameer Nigam, Rahul Chari$12 billion (as of 2023)
8ZomatoFood Delivery2008Deepinder Goyal, Pankaj Chaddah$13 billion (as of 2023)
9FreshworksBusiness Software2010Girish Mathrubootham$10 billion (as of 2021)
10NykaaBeauty and Wellness2012Falguni Nayar$8 billion (as of 2021)

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स पढने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ https://taazatimes360.com/ पर !

Leave a Comment