आज के समय में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी हो गया है। इसके जरिए ही लोग कमाई कर रहे हैं. यूट्यूब कमाई का एक बड़ा जरिया है. यूट्यूब पर लोग अपने वीडियो अपलोड कर कमाई कर रहे हैं. यूट्यूब पर वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं और इसका कुछ हिस्सा ही यूट्यूबर्स को दिया जाता है और ये पैसा इतना हो जाता है कि कंटेंट क्रिएटर्स करोड़पति बन जाते हैं.
CarryMinati
CarryMinati के दो चैनल हैं जिनमें से CarryisLive गेमिंग और लाइव स्ट्रीम के लिए है। उनके दूसरे चैनल CarryMinati पर उनके कंटेंट के वीडियो हैं। आपको बता दें कि कैरी को अप्रैल 2020 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल किया गया था। उनके चैनल CarryMinati के 35 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और उनके दूसरे YouTube चैनल CarryIsLive चैनल के 9.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनकी कुल संपत्ति 35 लाख डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपये) है और वह सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
निशा मधुलिका
खाने-पीने की चीजें इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय रहती हैं। जब भी वे कोई नई डिश बनाना सीखना चाहते हैं तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में सबसे पहले यूट्यूब चैनल का नाम आता है और वह है निशा मधुलिका का। निशा मधुलिका यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वह खूब कमाई करती हैं।
Bhuvan Bam
लंबे समय से वीडियो बना रहे मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइन्स ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आज वह वेब सीरीज में भी नजर आने लगे हैं. उनके YouTube चैनल पर वर्तमान में 25 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। 2021 में उनकी कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 25 करोड़ रुपये) थी।
Gaurav Chaudhary
गौरव चौधरी 30 वर्षीय यूट्यूबर हैं जिनका प्लेटफॉर्म पर Technical guruji नाम से एक चैनल है। वह संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं। उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल किया गया था। उनके एक नहीं बल्कि दो-दो यूट्यूब चैनल हैं. टेक्निकल गुरुजी चैनल के 22.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और गौरव चौधरी नाम के यूट्यूब चैनल के 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनकी कुल संपत्ति $45 मिलियन से अधिक है और वह सबसे अमीर YouTubers की सूची में शामिल हैं।
Harsh Beniwal
अगर आप इंटरनेट पर कॉमेडी वीडियो देखते हैं तो आप हर्ष बेनीवाल का नाम जरूर जानते होंगे। 26 साल के हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब चैनल पर 15.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हर्ष बेनीवाल ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2‘ में भी काम किया है। हर्ष बेनीवाल की कुल संपत्ति 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Amit Bhadana
अमित भड़ाना अभी सिर्फ 27 साल के हैं लेकिन यूट्यूब पर उनकी खूब चर्चा होती है. उन्होंने 2012 में अपना YouTube चैनल शुरू किया, लेकिन 2017 में वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। वर्तमान में उनके 24 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 5.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये है और वह दिन-ब-दिन और भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
Ashish Chanchalani
आशीष चंचलानी यूट्यूब पर धमाकेदार कॉमेडी वीडियो भी बनाते हैं. वह एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर भी हैं। उनके यूट्यूब चैनल ‘आशीष चंचलानी वाइंस’ पर 28.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जानकारी के मुताबिक, वह प्रति माह 115,000 डॉलर से 180,000 डॉलर के बीच कमाते हैं।
Emiway Bantai
आज पूरे भारत में एमीवे बंटाई की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने 2013 में यूट्यूब पर काम करना शुरू किया था. फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल पर 18 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 29 करोड़ रुपये है.
Dhruv Rathee
ध्रुव राठी इंटरनेट पर भी काफी मशहूर हैं. वे दुनिया के अहम मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर मोटी कमाई करते हैं. यूट्यूब पर उनके 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी नेटवर्थ भी 26 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.
Vivek Bindra
बिजनेस और उद्यमिता पर ज्ञान देने वाले विवेक बिंद्रा यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं. ये आपको ज्ञान के दलदल में फंसाने में सक्षम हैं. डॉ. विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनकी खुद की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स पढने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ https://taazatimes360.com/ पर !