Inshorts Success Story: इस समय हमारा देश भारत स्टार्टअप की दुनिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, यही कारण है कि आज हमारे देश में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं यानी हमारे देश में 100 से ज्यादा ऐसे स्टार्टअप हैं जिस देश की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
आज हम आपके लिए स्टार्टअप की दुनिया के एक ऐसे शख्स की कहानी लेकर आए हैं जिसने IIT से पढ़ाई छोड़ी और सिर्फ फेसबुक पेज की मदद से करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। यहां हम बात कर रहे हैं Inshorts कंपनी के संस्थापक Azhar Iqubal की।
अज़हर ने फेसबुक पेज की मदद से Inshorts कंपनी शुरू की थी, जिसकी कीमत आज 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आज के आर्टिकल में हम Inshorts Success Story के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे अज़हर ने फेसबुक की मदद से इतनी बड़ी कंपनी बनाई।
इस तरह हुई Inshorts Success Story की शुरुवात
Inshorts कंपनी की शुरुआत साल 2013 में IIT कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों अज़हर इकबाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव ने एक फेसबुक पेज के जरिए की थी। फेसबुक पेज पर अच्छे रिस्पॉन्स के चलते उन्होंने लोगों के लिए Inshorts एप्लिकेशन भी बनाया ताकि लोग आसानी से उनकी सेवा का उपयोग कर सकें।
इन तीनों दोस्तों ने Inshorts की शुरुआत इसलिए की क्योंकि साल 2013 के आसपास जब पूरे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा था तो लोग इंटरनेट पर दुनिया भर की खबरें पढ़ने लगे, लेकिन वो खबरें बहुत बड़ी मात्रा में लिखी जाती थीं. जिसे पढ़ने में लोगों को काफी समय लगता था.
इतने लोग करते हैं Inshorts का इस्तमाल
इस समस्या को ख़त्म करने के लिए अज़हर इक़बाल ने अपने दोस्तों के साथ Inshorts प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। Inshorts एप्लीकेशन पर आपको दुनिया की सारी खबरें सिर्फ 60 शब्दों में मिल जाती हैं, जिससे आप कम समय में कोई भी खबर आसानी से पढ़ सकते हैं।
आज के समय में Inshorts मीडिया इंडस्ट्री की एक ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका नाम हर कोई जानता है। इनके एप्लिकेशन पर अब तक कुल मिलाकर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Inshorts प्लेटफॉर्म (Website+application) का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा है जो Inshorts पर एक्टिव हैं।
Inshorts ने आज के Reels और Shorts के समय में सिर्फ 60 शब्दों में बड़ी खबर देकर आज की पीढ़ी के लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है।
कंपनी के तीन संस्थापकों अज़हर इक़बाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव की कड़ी मेहनत के कारण आज Inshorts कंपनी की कीमत 3700 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
बन चुकी हैं 3700 करोड़ की कंपनी
आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि Inshorts कंपनी के काम और इसकी भविष्य की योजनाओं को देखने के बाद startup निवेशकों ने इसे साल 2013 में पहली फंडिंग दी थी और अब तक इस कंपनी को कुल मिलाकर 119 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी है। 6 राउंड. जिसके चलते आज इस कंपनी की वैल्यूएशन 3700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है.
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Inshorts Success Story के बारे में जानकारी मिली होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि वे भी Inshorts Success Story के बारे में जान सकें। स्टार्टअप्स और Business की ऐसी ही कहानियाँ पढ़ने के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट के व्यावसायिक पृष्ठ पर जाएँ।
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स पढने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ https://taazatimes360.com/ पर !